Skip to main content

Posts

Showing posts from July 8, 2017

देहरादून के गोरखा युवाओं ने गोरखालैंड के सपोर्ट में निकाली विशाल कैंडल मार्च |

दीपक राई वीर गोरखा न्यूज पोर्टल देहरादून : पूरी दुनिया में गोरखालैंड राज्य के सपोर्ट में लगातार प्रदर्शन हो रहे है। उसी क्रम में राजधानी में भी गोरखा समाज के युवाओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के दमनपूर्ण शासन, इंटरनेट बैन, खाद्य आपूर्ति अवरोध व गोरखालैण्ड राज्य आंदोलनकर्मियों पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। गौरतलब है कि बीते माह में 17 जून को दार्जीलिंग में 3 आंदोलनकारियों की पुलिस फायरिंग में मौत हो गयी थी। डाकरा बाजार स्थित शहीद चौक से शुरू होकर सैकड़ों की तादाद में युवा, बड़े-बुजुर्ग कैंडल मार्च में शामिल होकर शहीद दुर्गा मल्ल पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने सारे कैंडल एक स्थान पर रखकर सामूहिक कैंडल प्रजवल्लित किया। साथ ही सभी लोगों ने गोरखालैंड राज्य की मांग में जान गंवाने वाले शहीदों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर मार्च के साथ-साथ सड़क पर लोहों का कारवाँ भी जुड़ता चला गया। वरिष्ठ गोरखा समाजसेवी पूजा सुब्बा, उमा इंदिरा उपाध्याय, कमला थापा की अगुवाई में मार्च ने गोरखालैंड के लोगों के लिए एक भावनात्मक सन
VOS REPORT _ Police was on spot but they were list bothered And they did not allow to click video" Again SK Truck Carrying Rice , Rations Vandalized and Looted By Hooligans in Siliguri in Presence of Police"20 bag rice looted from truck No SK 01 D 0745. Truck belongs to Balaji Logistic

गोरखालैंड राज्य आंदोलन के समर्थन में बाबा रामदेव एक बार फिर से आगे आए है।

दीपक राई  वीर गोरखा न्यूज पोर्टल हरिद्वार : यहां पतंजलि पीठ पर आयोजित हाम्रो स्वाभिमान के चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पृथक गोरखालैंड राज्य आंदोलन के समर्थन में बाबा रामदेव एक बार फिर से आगे आए है। योगगुरु बाबा रामदेव ने केंद्र सरकार से अतिशीघ्र गोरखालैंड राज्य के गठन की घोषणा करने की मांग की। सम्मेलन के देशभर से हजारों की संख्या में आए हुए गोरखा समाज के लोग यहां एकत्रित हुए। इस अवसर पर हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट ने सुप्रसिद्ध नेपाली फिल्मकार तुलसी घिमिरे, देहरादून के शहीद नायक जीत बहादुर थापा को भी सम्मानित किया गया।

४५ नम्बर समस्टी युवा मोर्चाद्वरा परेन्टर देखि कुमानी मुढ़ सम्म गोर्खालैंडको निम्ति पैदल यात्रा ।

(कुमाई  न्यूज़ सम्बादाता ) ८/०७/२०१७  :  आज ४५ समिस्टीका युवाहरुद्वरा लक्बग २० किमी पैदल यात्रा गरे , पैदल यात्रा परेंटार देखी सुरु गरेर कुमाईको कुमानी मुढ़मा पुगेर पद सभामा परिणत भयो । पैदल यात्रामा युवाहरुको व्यापक  सभागिता  रय्हेय को थियो  । गोर्खालैंडको पक्छामा नाराबाजी गर्दै युवाहरु आयका थीए। पदसभालाई ४५ युवा  मोर्चा सभापति श्री दिपक छेत्री ४४  युवा  मोर्चा सभापति बिकाश छेत्री ४५ समिस्टी समितीका  सहचिव श्री गगन  राई, लिला गुरुङ ले सम्बोधन गरे ।