वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
देहरादून : पूरी दुनिया में गोरखालैंड राज्य के सपोर्ट में लगातार प्रदर्शन हो रहे है। उसी क्रम में राजधानी में भी गोरखा समाज के युवाओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के दमनपूर्ण शासन, इंटरनेट बैन, खाद्य आपूर्ति अवरोध व गोरखालैण्ड राज्य आंदोलनकर्मियों पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। गौरतलब है कि बीते माह में 17 जून को दार्जीलिंग में 3 आंदोलनकारियों की पुलिस फायरिंग में मौत हो गयी थी।
डाकरा बाजार स्थित शहीद चौक से शुरू होकर सैकड़ों की तादाद में युवा, बड़े-बुजुर्ग कैंडल मार्च में शामिल होकर शहीद दुर्गा मल्ल पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने सारे कैंडल एक स्थान पर रखकर सामूहिक कैंडल प्रजवल्लित किया। साथ ही सभी लोगों ने गोरखालैंड राज्य की मांग में जान गंवाने वाले शहीदों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी।
इस अवसर पर मार्च के साथ-साथ सड़क पर लोहों का कारवाँ भी जुड़ता चला गया। वरिष्ठ गोरखा समाजसेवी पूजा सुब्बा, उमा इंदिरा उपाध्याय, कमला थापा की अगुवाई में मार्च ने गोरखालैंड के लोगों के लिए एक भावनात्मक सन्देश भी दिया। मार्च के दौरान गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष कर्नल भगवान सिंह छेत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल नारायण सिंह थापा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापली, भारतीय गोरखा परिसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्नल दीवान सिंह खड़का, समाजसेवी सुषमा प्रधान, देहरादून गोरखा उपजातीय समन्वय समिति के अध्यक्ष कमल कुमार राई, भारतीय मगर समाज के महासचिव गोवर्धन राना, समाजसवी उपासना थापा समेत बड़ी संख्या में गोरखा समाज के युवा शामिल रहें।
देहरादून : पूरी दुनिया में गोरखालैंड राज्य के सपोर्ट में लगातार प्रदर्शन हो रहे है। उसी क्रम में राजधानी में भी गोरखा समाज के युवाओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के दमनपूर्ण शासन, इंटरनेट बैन, खाद्य आपूर्ति अवरोध व गोरखालैण्ड राज्य आंदोलनकर्मियों पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। गौरतलब है कि बीते माह में 17 जून को दार्जीलिंग में 3 आंदोलनकारियों की पुलिस फायरिंग में मौत हो गयी थी।
डाकरा बाजार स्थित शहीद चौक से शुरू होकर सैकड़ों की तादाद में युवा, बड़े-बुजुर्ग कैंडल मार्च में शामिल होकर शहीद दुर्गा मल्ल पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने सारे कैंडल एक स्थान पर रखकर सामूहिक कैंडल प्रजवल्लित किया। साथ ही सभी लोगों ने गोरखालैंड राज्य की मांग में जान गंवाने वाले शहीदों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी।
इस अवसर पर मार्च के साथ-साथ सड़क पर लोहों का कारवाँ भी जुड़ता चला गया। वरिष्ठ गोरखा समाजसेवी पूजा सुब्बा, उमा इंदिरा उपाध्याय, कमला थापा की अगुवाई में मार्च ने गोरखालैंड के लोगों के लिए एक भावनात्मक सन्देश भी दिया। मार्च के दौरान गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष कर्नल भगवान सिंह छेत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल नारायण सिंह थापा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापली, भारतीय गोरखा परिसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्नल दीवान सिंह खड़का, समाजसेवी सुषमा प्रधान, देहरादून गोरखा उपजातीय समन्वय समिति के अध्यक्ष कमल कुमार राई, भारतीय मगर समाज के महासचिव गोवर्धन राना, समाजसवी उपासना थापा समेत बड़ी संख्या में गोरखा समाज के युवा शामिल रहें।
Comments
Post a Comment